Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Herbs and High BP in Hindi, जड़ी बूटियाँ और उच्च रक्तचाप

जड़ी बूटियाँ और उच्च रक्तचाप (Herbs And High BP)

Herbs and High BP Herbs and High BP

जड़ी बूटियों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अगर उनका उपयोग सही मात्रा में किया जाए तो कोई नुकसान नहीं होता है। कुछ जड़ी बूटियाँ उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल की जाती है लेकिन उनका उपयोग एक चिकित्सक की निगरानी में ही करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इनकी अधिक मात्रा लेने से कुछ परेशानी हो सकती हैं।

कुछ जड़ी बूटियाँ जो उच्च रक्त चाप को कम करने में मदद करती हैं:

  • पत्थरचूर (Patharchur) (Coleus forskohlii)- उच्च रक्तचाप को कम करती है तथा ह्रदय की कार्यशीलता बढ़ाती है।
  • नागफनी (Hawthorne) (Crataegus oxycantha)- धमनियों की सिकुड़न को कम करती है (Dilates), जो रक्तचाप को कम करने में मदद करता है।
  • अमर बेल (Mistletoe) (Viscum album)- रक्तचाप को कम करने में बहुत मदद करती है।
  • रउवोल्फिआ (Rauwolfia) (Rauwolfia serpentina)- रउवोल्फिआ जड़ी बूटियो में सबसे ज्यादा असरकारक होती है। इसकी एक बहुत छोटी खुराक ही काफी असरकारक होती है।
  • लहसुन- मंतज एंगीओटेंसीन 2 एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारी रक्‍त वाहिकाओं को कंट्रोल करता है, लहसुन में एलीसिन होता है जो एंगीओटेंसीन की हर प्रतिक्रिया को रोक देता है और इससे ब्‍लड़ प्रेशर कंट्रोल में आ जाता है। लहसुन में पॉलीसल्‍फाइड भी होता है जो हाइड्रोजन सल्‍फाइड में बदल जाता है जिसे रेड ब्लड सेल्‍स बदलती है। हाइड्रोजन सल्‍फाइड, हमारी ब्लड वेसेल्‍स को फैला देती है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है।

High Blood Pressure, उच्च रक्तचाप, Hypertension, Hindi

पोषण और उच्च रक्त चाप (Nutrition And High BP)

Nutrition and High BP

प्राकृतिक तरीके से हाई ब्लड प्रेशर को कैसे नियंत्रित करें (Tips to Control High Blood Pressure Naturally)?

उच्च रक्तचाप के रोगी जीवन शैली में पोषण का समावेश करके अप्रत्याश्चित लाभ ले सकते हैं। फल और सब्जियों की मात्रा बढ़ाकर वह न केवल अपने रक्त चाप को सामान्य कर सकते हैं बल्कि अपने वजन को भी कम कर सकते हैं जो रक्त चाप को समान्य रखने में और मदद करेगा।
प्रोसेस्ड बनाम अनप्रोसेस्ड (Avoid Processed Foods): उच्च रक्तचाप के रोगी को प्रोसेस्ड चीज़ो के बजाय अनप्रोसेस्ड और अनरिफाईन्ड, ताजा तथा पूर्ण चीज़ो का सेवन करना चाहिए।
कम नमक और हाई पोटासियम (Low sodium-High Potassium) वाला आहार लेना चाहिए। अधिकतर लोग यह जानते हैं कि नमक की मात्रा कम करने से रक्तचाप को कम करने में मदद मिलती है लेकिन यह बात कम लोग जानते हैं कि इसके साथ अगर पोटासियम (Potassium) की मात्रा को आहार में बढ़ा दिया जाए तो ज्यादा लाभ मिलता है। डेयरी उत्पादों, तली हुई चीज़ें, जंक फूड, कॉफ़ी इत्यादि का सेवन कम से कम करना चाहिए। प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 गिलास पानी अवश्य पिएं।

High Blood Pressure, उच्च रक्तचाप, Hypertension, Nutrition, Hindi

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य